AB News

Satish Shah Passes Away : बॉलीवुड से दुखद खबर…! प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह का निधन…74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Satish Shah passes away: Sad news from Bollywood! Renowned actor Satish Shah passes away... breathed his last at the age of 74.

Satish Shah passes away

मुंबई, 25 अक्टूबर। Satish Shah Passes Away : बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। 25 अक्टूबर दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। जानकारी के मुताबिक, सतीश शाह किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की।

सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है।

सतीश शाह ने अपने 74 साल के जीवन में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्हें घर-घर में लोकप्रिय टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के किरदार से पहचान मिली। इस शो में उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया पर उनके क्लिप्स वायरल होते रहते हैं।

सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की और बाद में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से फिल्म अध्ययन किया। उन्होंने 1972 में डिजाइनर मधु शाह से शादी की।

सतीश ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की। इसके बाद वह ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। उनकी अचानक विदाई से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।

Exit mobile version