Sarkari Naukri in Raipur AIIMS
रायपुर। आप पढ़े लिखे हैं और बेरोजगार हैं, तो आपके लिए नौकरी समझो बुला रही है। वो छोटी मोटी तन्खा की नहीं बल्कि 60 से 70 हजार रुपए प्रति महीने की। बड़ी खबर है कि रायपुर एम्स में कई सारी नौकरियां की वैकंसी निकली है।
इसके आवेदन आपको आज और कल ही करना है। यानी 22 अगस्त और 23 आपके लिए नौकरी का आवेदान करने की अंतिम तिथि है।
इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद आपको सीधे वॉक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी आपको एम्स की साइट पर मिल जाएगी। वैसे इंटरव्यू का टाइम नौ बजे से रखा गया है।
नौकरी की चाह रखने वाले आवेदकों को शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। गौरकरने वाली बात ये है कि एम्स के इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-11 के तहत मिलेंगी। मतलब करीब 67 हजार रुपए।
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। एम्स में पदों संख्या UR 17 OBC 29 SC 22 ST 08 EWS 06 है। ध्यान रखें जनरल कैटेगिरी के आवेदकों को शुल्क जमा करना होगा जबकि, महिला, SC,ST,PwBD, Ex-servicemen वालों के लिए आवेदन नि:शुल्क होगा।
चयन प्रकिया 23 अगस्त को
उम्मीदवारों के चयन प्रकिया के बाद 23 अगस्त 2024 को सीधा इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को सुबह 9.30 से 10.30 के बीच रिपोर्ट करना होगा। यहां रिपोर्ट करें – पता- फर्स्ट फ्लोर मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर 05 एम्स हॉस्पीटल.
उम्मीदवारों की योग्यता एवं आयु सीमा
इस पद के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से MD/MS/DNB/डिप्लोमा होना आवश्यक है. इसके साथ ही ज्वाइनिंग से पहले DMC/DDC/MCI/स्टेट रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। इस पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन शुल्क और सैलरी
इस भर्ती प्रकिया में उम्मीदवारों की आवेदन UR/OBC/EWS के लिए शुल्क 1000 रूपए हैं। जबकि सभी वर्ग की महिला और ST/SC वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क हैं। वहीं चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के अनुसार 67,700/- प्रति माह सैलरी मिलेगी।
- पदों की संख्या
- UR -17
- OBC-29
- SC-22
- ST-08
- EWS-06
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाएं.
वहां होम पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.