spot_img
Thursday, May 1, 2025

EARTHQUAKE IN PAKISTAN : पाकिस्तान में जोरदार भूकंप से दहशत, लोग घर छोड़ भागे, म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, 3,770...

EARTHQUAKE IN PAKISTAN पाकिस्तान में 30 अप्रैल 2025 को रात 9:58 बजे जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की...

Latest Posts

 Sarguja News : 7 किमी पैदल शव ले गए ग्रामीण, अब बनेगी सड़क: VIDEO में जताई गई थी परेशानी, विधायक ने कहा- “7 करोड़ की स्वीकृति, वन विभाग की मंजूरी का इंतजार”

Sarguja News 

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जहां परिजन शव को खाट पर रखकर 7 किमी पैदल चले थे, अब  वहां पक्की सड़क का बनाया जाएगा।  लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि पटकुरा से घाटोन तक 5 किमी सड़क के लिए पहले बजट में 7 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। वन विभाग से मंजूरी मिलते ही शासन से अंतिम मंजूरी मिल जाएगी।

Surguja: 7 किमी तक बेटे के शव को खाट पर रखकर ले गया पिता, गांववाले बोले-  लंबे समय से कर रहे सड़क की मांग, लेकिन नहीं है शासन-प्रशासन को कोई चिंता |

दरअसल, लखनपुर विकासखंड के घाटोन गांव के निवासी 18 वर्षीय छात्र यशपाल तिग्गा की शनिवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों ने यशपाल के शव को खाट पर रखकर पहाड़ के रास्ते 7 किमी पैदल चलकर ले जाया। उन्होंने इस दौरान खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें सड़क बनाने की मांग उठाई गई।

 Sarguja News 

सड़क बनाने के लिए मिली मंजूरी

भाजपा विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि, यह आरोप-प्रत्यारोप की बात नहीं है, लेकिन पहले जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। विधानसभा चुनाव के दौरान वे खुद 12 किमी पैदल चलकर घाटोन पहुंचे थे। उन्होंने सड़क निर्माण का वादा किया था। पहले बजट में 7 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है।

छत्तीसगढ़-सरगुजा के गांव में अब तक नहीं पहुंची सड़क, बांस में बांधकर शव ले  गए ग्रामीण - Janmorcha

CG News : सीएम साय और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की महत्वपूर्ण बैठक, विकास और औद्योगिक नीतियों पर होगी चर्चा

वन विभाग से मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू

पटकुरा से घाटोन तक 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। चूंकि यह सड़क वन विभाग की है। इसलिए वन मंजूरी के लिए वन विभाग को जुर्माना भेजा गया है। वन विभाग से वन मंजूरी मिलते ही सड़क निर्माण के लिए सरकारी मंजूरी मिल जाएगी।

 Sarguja News 

वीडियो जारी होने के बाद परेशानी सामने आई

विधायक ने कहा कि घाटोन के अलावा बाकी दुर्गम गांवों में भी सड़क बनाने का प्रस्ताव है। इनमें से कुछ के लिए वन मंजूरी नहीं मिली है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की परेशानी सामने आ गई है। अगर कोई बीमार भी पड़ जाए तो उसे इसी तरह से ले जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों से बात हो गई है। बारिश के बाद सड़क को बाइक और ट्रैक्टर चलाने लायक बना दिया जाएगा। रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दुर्भाग्यपूर्ण है। हम जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.