AB News

SARGUJA CRIME NEWS : सरगुजा के सूने मकान से चोरी किया गया 10 तोले के सोने-चांदी के जेवर बिलासपुर में गिरवी रख लिया बैंक से लोन, ICICI बैंक जांच के दायरे में

SARGUJA CRIME NEWS

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शातिर चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग 10 तोले से भी अधिक सोने-चांदी के जेवर और करीब 30 हजार रुपए तक का कैश पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी किये हुए जेवरात को बिलासपुर के ICICI बैंक में गिरवी रखकर चार लाख रुपए का लोन लिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर बैंक से चोरी के जेवरात बरामद कर लिए है। तो वहीं, पुलिस बैंक की भी जांच के दायरे में रख कर घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 23 अप्रैल को तकिया रोड निवासी समर प्रसाद जायसवाल अपने परिवार के साथ गृहग्राम धंधापुर गए हुए थे। जब 17 मई को वापस अपने घर लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा मिला। घर का जायजा लेने के बाद 30 हजार रुपए नगद और 10 तोला से अधिक सोने-चांदी के जेवरात गायब मिले। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की।

SARGUJA CRIME NEWS

इसके लिए कोतवाली पुलिस ने जांच के लिए विशेष पुलिस टीम और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की है। घटना स्थल और आसपास के करीब 200 सीसीटीवी में जांच कर संदिग्धों की पहचान की गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एमसीबी जिले के चिरमिरी निवासी 22 साल के दीपक देवास, 21 साल के रिजवान रहमान और 21 साल के बादल कुशवाहा कान्छी को गिरफ्तार कर लिया है।

जहा आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि, वे कोरिया जिले के पटना निवासी रामकुमार साहू के कहने पर चोरी के लिए आए थे। इसके बाद पुलिस ने 32 साल के रामकुमार साहू उर्फ अनमोल को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में रामकुमार साहू ने बताया कि अमित जायसवाल से उसकी पहचान करीब 6 महीने पहले से थी। अमित के गांव जाने पर उसने चोरी की योजना बनाई थी। जिसके बाद राजकुमार के साथ उन्होंने घर में चोरी की योजना बना कर घटना को अंजाम दिया।

SARGUJA CRIME NEWS

आरोपियों ने बताया की उन्होंने चोरी के जेवरात को बिलासपुर ICICI बैंक में गिरवी रखकर 4 लाख रुपए का गोल्ड लोन कैश ले लिया। तो वही चोरी के चांदी के जेवरात को आरोपियों ने 17 हजार रुपए में बेच दिया।जिसके बाद चोरी की रकम आरोपियों ने आपस में बांटकर खर्च कर दिया।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी के जेवर बेचकर रखा 17 हजार कैश और घर से चोरी 30 हजार कैश बरामद कर लिया है। पुलिस ने बैंक में गिरवी रखा एक सोने का हार, चार नग अंगूठी, एक लॉकेट, 2 नग कंगन, 4 नग दाना को भी बरामद कर लिया।

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ICICI बैंक बिलासपुर भी मामले में जांच के दायरे में है। चोरी का सोना बिना किसी दस्तावेज के बैंक ने गिरवी रख लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version