AB News

Sardar Patel Jayanti 2024 : पीएम मोदी ने केवड़िया में ‘लौह पुरुष’ को दी श्रद्धांजलि, फ्लाईपास्ट को दी सलामी

Sardar Patel Jayanti 2024

गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को केवड़िया में सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://x.com/narendramodi/status/1851828336638431241

बता दें कि राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, इस दौरान पीएम मोदी ने एकता दिवस की शपथ दिलाई, जिसमें 9 राज्यों, 1 केंद्र शासित प्रदेश पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राष्ट्रीय कैडेट कोर और 1 मार्चिंग बैंड सहित 16 मार्चिंग दल शामिल थे।

Sardar Patel Jayanti 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से समस्त देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर से अपने चिर-परिचित अंदाज में साफ किया कि आने वाले दिनों में देश की एकता और अखंडता और और मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत शक्ति और शांति का महत्व जानता है। दुनिया भर में मची उथल-पुथल के बीच विकास करना सामान्य बात नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि देश सेकुलर सिविल कोड की तरफ बढ़ रहा है।

स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री थे पटेल

बता दें कि गुजरात में जन्मे पटेल एक वकील थे और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक प्रमुख कांग्रेस नेता और महात्मा गांधी के सहयोगी के रूप में उभरे। स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के रूप में उन्हें अपने अनुनय और दृढ़ता के मिश्रण से सैकड़ो रियासतों को संघ में एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है।

read more – Raipur South By Election 2024 : रायपुर दक्षिण उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी, 30 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव..

 

Exit mobile version