AB News

सारंगढ़ जेल प्रभारी ने सर फटते तक कैदियों को मारा, Video वायरल होने के बाद कलेक्टर ने बिठाई जांच कमेटी

सारंगढ़ जेल प्रभारी ने सर फटते तक कैदियों को मारा, Video वायरल होने के बाद कलेक्टर ने बिठाई जांच कमेटी

रायगढ़. हाल ही में नया जिला बना सारंगढ़ बिलाईगढ़ से इंसानियत खत्म कर देने का मामला सामने आया है, मामला यहां के जिला उपजेल का है, जहां बंदियों के साथ बेहरहमी पूर्वक मारपीट की गई है, पीड़ित बंदियों का इलाज सारंगढ़ सामुदायिक केंद्र में चल रहा है, वहीं इस मामले में बंदियों का कहना है कि उनसे पैसे की डिमांड की जाती है और पैसा ना मिलने पर उनके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब कुछ जेल प्रभारी के मातहतो द्वारा उनके संरक्षण में किया जाता है.

सारंगढ़ जिला कलेक्टर ने इस मामले में जांच कमेटी बिठाई है. बताया जा रहा है कि कैदियों के साथ ये मारपीट रविवार को किया गया है, बर्बरतापूर्वक मारपीट से लगभग आधा दर्जन से अधिक बंदियो को गंभीर चोट लगी है, एक बंदी के सर फट गया तथा उसको तीन टांके लगे है वही एक अन्य बंदी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसको सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े – ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य का 8 दिवसीय छत्तीसगढ़ में दिव्य आगमन, ऐसे पाए दर्शन लाभ

इलाजरत कैदी दिनेश ने मीडिया से बताया कि वह पिछले नौ महीने से जेल में है, जेलर द्वारा बाबा के माध्यम से उसे 50 हजार की डिमांड की गई थी, 40 हजार वह दे चुका है, 10 हजार देना बाकी हैं, 28 तारीख को उसकी जमानत याचिका लगने वाली थी, इसी बीच रविवार को जेल प्रभारी समेत कुछ प्रहरियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और बचे हुए 10 हजार की डिमांड की गई, उसके साथ-साथ और कई लोगों को इसी तरह पीटा गया है.

Exit mobile version