Samdhi Samdhan LoveStory
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने न केवल रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है, बल्कि पूरे इलाके को भी हैरान कर दिया है। यहां एक महिला ने अपनी ही बेटी के ससुर से अवैध संबंध बनाकर घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई।
पीड़ित पति सुनील कुमार, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं, लंबे रूट पर काम करते हैं और अक्सर घर से दूर रहते हैं। सुनील ने बताया कि वो समय-समय पर पत्नी ममता उर्फ विमला को पैसे और जरूरत का सामान भेजते रहते थे, लेकिन उनकी गैरहाजिरी में पत्नी ने उनकी बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू से संबंध बना लिए।
Samdhi Samdhan LoveStory
घटना तब सामने आई जब ममता ने अचानक एक टेंपो बुलाया और अपना सामान लेकर शैलेंद्र के साथ चली गई। बेटे सचिन ने भी खुलासा किया कि मां अक्सर शैलेंद्र को घर बुलाती थीं और उन्हें (बच्चों को) दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था।
पड़ोसी अवधेश कुमार ने भी बताया कि शैलेंद्र अक्सर रात में आता था और सुबह से पहले निकल जाता था, लेकिन रिश्तेदारी के चलते किसी को शक नहीं हुआ।
अब पीड़ित पति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी के. के. तिवारी ने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
read more – RCB vs PBKS Highlights : पंजाब किंग्स की तूफानी जीत, बारिश से प्रभावित मुकाबले में RCB को 5 विकेट से हराया