SAMBHAL SP MP ZIAUR RAHMAN BARQ
लखनऊ। यूपी में बिजली चोरों के खिलाफ बड़ा अभियान का असर संभल में देखने को मिल रहा है। खबर है कि बिजली चोरी में संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क भी फंस गए हैं। उसके आवास पर भी चोरी की बिजली जलती पाई गई है। बिजली चोरी करते पाए जाने के बाद उनके खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही 1 करोड़ 91 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
उधर संभल हिंसा में आरोपी बर्क ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। बर्क उन लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के सिलसिले में मामला दर्ज किया है। शहर के कोट गर्वी इलाके में अदालत के आदेश पर मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प में पांच स्थानीय लोगों की मौत हो गई थी।
SAMBHAL SP MP ZIAUR RAHMAN BARQ
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के दीपा सराय इलाके में स्थित उनके आवास पर बिजली चोरी का केस दर्ज किया है। सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल बर्क के आवास की बिजली भी काट दी गई है।
विभाग ने बिजली बिल का भुगतान और रिकवरी के लिए सांसद बर्क को नोटिस भेजा है। रकम नहीं जमा करने पर विभाग की तरफ से आरसी जारी की जाएगी। बिजली विभाग प्राथमिकी में कहा है, ‘विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया है कि मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की गई है।’
बर्क ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की
बर्क ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की भी मांग की है। बर्क पर 24 नवंबर को लोगों को भड़काने का आरोप है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा का कारण उनका भड़काऊ भाषण था। रिट याचिका में सांसद ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है। उनके वकील के अनुसार, वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे, फिर भी उन्हें प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है