Sambhal Shahi Jama Masjid Survey Report
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे का मुद्दा एक बार फिर गरमा रहा है। बता दें कि आज संभल जिला कोर्ट में कोर्ट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी। गौरतलब है कि संभल जिला अदालत ने कोर्ट कमिश्नर को 10 दिनों में रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर अदालत में किए गए दावों के बाद मस्जिद में 2 चरणों में सर्वे किया गया था। इस सर्वे की रिपोर्ट 29 नवम्बर को अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार न हो पाने के कारण अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर को और समय दिया था। अब इस रिपोर्ट को 9 दिसम्बर को सील बंद लिफाफे में अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान अदालत के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।
Sambhal Shahi Jama Masjid Survey Report
कोर्ट परिसर की रहेगी सुरक्षा
सोमवार को कोर्ट में जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश होने की संभावना पर चंदौसी में न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ वादकारारियों व वकीलों को ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। वादकारी तलाशी के बाद ही भीतर जा सकेंगे।
19 को जारी हुआ था आदेश
बता दें कि संभल जिला अदालत ने कोर्ट कमिश्नर को संभल जामा मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया था। संभल जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर बताए जाने और इसको लेकर कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के क्रम में आदेश जारी हुआ। इसके बाद कोर्ट कमिश्नर के नेतृत्व में मस्जिद का सर्वे किया गया। 24 नवंबर को सर्वे करने टीम दूसरी बार मस्जिद पहुंची थी।