AB News

Salman Khan Gets Death Threat : एक बार फिर मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी, मैसेज कर मांगे 2 करोड़ रुपये

Salman Khan Gets Death Threat

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान को फिर एक बार जान मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार (30 अक्टूबर) को ट्रैफिक कांट्रोल को अज्ञात शख्स का धमकी भरा मैसेज आया। सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की है।

read more – CRS Application Launch : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना के लिए लॉन्च किया CRS ऐप, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

वहीं मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो वह सलमान खान को जान से मार देगा। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सलमान खान को कई बार जान मारने की धमकी मिली है। हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी।

Salman Khan Gets Death Threat

इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम गुफरान है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये धमकी भरा कॉल सिर्फ पैसे मांगने के लिए किया गया था। हालांकि, मामले में अभी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। तो वहीं इस संदर्भ में वर्ली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज किया है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को बीते 14 दिनों में जान से मारने की अब तक 3 बार धमकियां मिल चुकी है। बाबा सिद्दीकी हत्या कांड के बाद लगातार सलमान को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। पहली धमकी 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम के व्हाट्स ऐप नंबर पर भेजी गई थी जिस में मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। इसके साथ ही घमकी देने वाले ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ अपनी दुश्मनी खत्म करने के लिए ₹5 करोड़ की मांग की थी।

read more – PM Modi Gujarat Visit : PM Modi का दो दिवसीय गुजरात दौरा, 280 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

Exit mobile version