SAI CABINET MEETING IN RAIPUR
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने वाला है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। बता दें कि दोपहर तीन बजे से नवा रायपुर में यह बैठक होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम साय करेंगे। बैठक शुरू होने से पहले ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में पीएम आवास योजना को लेकर बड़ी चर्चा हो सकती है।
वहीं अभी हाल में मोदी सरकार की तरफ से नक्सल पीड़ितों और सरेंडर कर चुके नक्सलियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। बस्तर क्षेत्र के इन दो वर्गों के लिए केंद्र सरकार ने 15 हजार PMAY घरों की मंजूरी दी है। इस लिहाज से साय कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है।