AB News

Sahkar Taxi Service : सरकारी टैक्सी सेवा ‘सहकार टैक्सी’ का ऐलान, ओला-उबर को मिलेगी टक्कर

Sahkar Taxi Service

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन टैक्सी सेवाओं के बाजार में एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘सहकार टैक्सी’ सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य ड्राइवरों को अधिक लाभ पहुंचाना और निजी टैक्सी सेवा प्रदाताओं जैसे ओला, उबर और रैपिडो को टक्कर देना है। सूत्रों के मुताबिक इस सेवा के तहत दोपहिया टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और चार पहिया टैक्सियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

अमित शाह ने संसद में की घोषणा

गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ विजन का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा, “इस सेवा से होने वाला लाभ किसी बड़े उद्योगपति को नहीं मिलेगा, बल्कि सीधे वाहन चालकों के पास जाएगा। इसका उद्देश्य टैक्सी ड्राइवरों को सशक्त बनाना और उन्हें अधिक वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है।”

Sahkar Taxi Service

ड्राइवरों को होगा सीधा फायदा

सहकारी टैक्सी सेवा का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इसमें ड्राइवर अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने पास रख सकेंगे, बजाय इसके कि वे बड़ी कंपनियों को भारी कमीशन दें। सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि ड्राइवरों को बीमा और अन्य वित्तीय लाभ मिलें। अमित शाह ने बताया कि सरकार एक सहकारी बीमा कंपनी भी बनाएगी, जिससे टैक्सी ड्राइवरों को बीमा कवरेज दिया जाएगा।

इन राज्यों में पहले से चल रही हैं सरकारी टैक्सी सेवाएं

इससे पहले, पश्चिम बंगाल में ‘यात्री साथी’ नामक एक सरकारी टैक्सी सेवा शुरू की गई थी, जो अब कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी, आसनसोल और दुर्गापुर में भी उपलब्ध है। इसके अलावा, कर्नाटक में ‘नम्मा यात्री’ और केरल में ‘केरल सवारी’ जैसी सरकारी टैक्सी सेवाएं भी शुरू की गई थीं, हालांकि केरल में इसे कम मांग के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

कैसे काम करेगी सहकार टैक्सी सेवा?

सहकार टैक्सी सेवा को एक मोबाइल ऐप के माध्यम से संचालित किया जाएगा, जहां यात्री आसानी से अपनी राइड बुक कर सकेंगे। यह सेवा पारदर्शी किराए की नीति अपनाएगी और इसमें ड्राइवरों को किसी निजी कंपनी को कमीशन नहीं देना होगा।

Sahkar Taxi Service

ओला-उबर के लिए कड़ी चुनौती

सरकार की यह पहल ओला, उबर और रैपिडो जैसी कंपनियों के एकाधिकार को चुनौती दे सकती है। ड्राइवरों को अधिक लाभ देने और उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की वजह से यह सेवा देशभर में टैक्सी ड्राइवरों और यात्रियों के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है।

जल्द होगी शुरुआत

अमित शाह के अनुसार, इस सेवा को आगामी महीनों में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। केंद्र सरकार की इस पहल से टैक्सी ड्राइवरों को रोजगार का एक नया और बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है।

read more – Kathua Encounter Breaking News : कठुआ में सेना का ऑपरेशन जारी, जैश समर्थित संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी, 3 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद

Exit mobile version