spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

SAGAR CRIME NEWS : सागर जिले में पचास साल पुरानी कच्ची दीवार भराभराक गिरने से शिवलिंग बना रहे नौ बच्चों की मौत, सीएम ने जाहिर किया दुःख, मृतकों के परिजनों के लिए 04 लाख मुआवजे की घोषणा

SAGAR CRIME NEWS

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर क्षेत्र में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सावन के महीने में यहां सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे हैं।

READ MORE – Chhattisgarh news : हर साल की तरह इस बार भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने निवास रायपुर में जनता के साथ मनाएंगे हरेली त्योहार, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रविवार को स्कूल से छुट्टी होने का दिन होने की वजह से शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। रविवार की सुबह जब शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर परिसर के बाजू वाली करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार भराभराकर गिर गई।

SAGAR CRIME NEWS

मिली जानकारी के मुताबिक दीवार शिवलिंग बना रहे बच्चों के ऊपर सीधी गिरी, जिसमे नौ बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद तत्काल ही दीवार के मलबे को हटा कर नीचे दबे बच्चों को निकाला गया।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक
घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से फोन पर बात कर घटना का ब्यौरा लिया और घायल बच्चों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर के बाजू में पचास साल पुरानी यह दीवार जर्जर हो चुकी थी। इसके बाद भी इसे गिराया नहीं गया। देश भर में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही सागर में इन दिनों भारी वर्षा हो रही है। मंदिर के पास स्थित भी मिट्टी की दीवार लगातार वर्षा में गिर गई, जिससे यह हादसा हो गया।

मृतक बच्चों के नाम
  • ध्रुव यादव पिता जगदीश यादव उम्र 12
  • नितेश पिता कमलेश पटेल
  • आशुतोष आशुतोष पिता मानसिंह प्रजापति उम्र 15 वर्ष
  • प्रिंस सन ऑफ अशोक साहू 12 वर्ष
  • पूर्व पिता फूल कुमार फूल कुमार विश्वकर्मा 10 वर्ष
  • दिव्यांस पिता निलेश साहू 10 वर्ष
  • देवराय पिता गोविंद शाहू 8 वर्ष
  • वंश पिता यशवंत लोधी 10 वर्ष
  • हेमंत पिता भूरा जोशी 10 साल

READ MORE – KORBA NEWS : कोरबा के करतला में 50 साल पुराना सार्वजनिक कुआँ अचानक जमीन में धंसा, इलाके में मचा हड़कंप

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.