Sachin Tendulkar Holi In Raipur
रायपुर। रायपुर की राजधानी इस बार होली के रंगों में क्रिकेट के सितारों की चमक से और भी रोशन हो गई। बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, मुनाफ पटेल समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने रायपुर के एक निजी होटल में जमकर होली खेली। रंग, गुलाल और पिचकारी के साथ यह क्रिकेट सितारे पूरी तरह से त्योहार के रंग में रंगे नजर आए।
read more – CHHAAVA BOX OFFICE : विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी बॉक्स ऑफिस की नई बादशाह, तोड़ा ‘पठान’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड!
क्रिकेट और होली का धमाकेदार संगम
क्रिकेट का मैदान हो या त्योहार का रंग, ये खिलाड़ी हर मौके पर फैंस के लिए खास यादें बनाते हैं। रायपुर में होली का यह जश्न भी कुछ ऐसा ही रहा। होटल के अंदर रंग-बिरंगी होली खेलते हुए इन क्रिकेटर्स ने खूब मस्ती की और एक-दूसरे को गुलाल लगाया। इन दिग्गज क्रिकेटरों ने रायपुर के एक निजी होटल में होली खेली, जहां पिचकारी, गुलाल और रंगों की बौछार देखने को मिली। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर इस त्योहार की खुशियां साझा कीं।
Sachin Tendulkar Holi In Raipur
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और अन्य खिलाड़ियों की होली खेलते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को रंगों में सराबोर देखकर काफी उत्साहित हैं।
क्यों पहुंचे ये क्रिकेट सितारे रायपुर?
बता दें कि रायपुर में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज या किसी अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है, जिसके चलते ये दिग्गज खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। खेल के साथ त्योहार का यह संगम फैंस के लिए एक यादगार लम्हा बन गया।
Sachin Tendulkar Holi In Raipur
खिलाड़ियों ने क्या कहा?
होली के इस मौके पर युवराज सिंह ने कहा, “होली सिर्फ रंगों का नहीं, प्यार और भाईचारे का त्योहार है। हम सभी ने इसे दिल खोलकर मनाया।” वहीं, सचिन तेंदुलकर ने फैंस को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “रंगों की तरह जीवन में भी खुशियां बनी रहें।”
क्रिकेट और त्योहारों का जुड़ाव हमेशा खास होता है, और जब मैदान के सुपरस्टार होली खेलते हैं, तो वह फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता। रायपुर की होली इस बार क्रिकेट सितारों की मौजूदगी के कारण और भी रंगीन हो गई।