spot_img
Friday, May 2, 2025

Raipur Road Accident : तेलीबांधा ब्रिज पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, चालक फरार

Raipur Road Accident रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह 5 से 6 बजे के...

Latest Posts

Rules Change From 1 June : 1 जून से होंगे ये बड़े बदलाव, बदल जाएंगे ये सारे नियम, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर

Rules Change From 1 June

मई का महीना खत्म होते ही है, जून की शुरुआत की पहली तारीख से ही देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो सीधे आम आदमी के जेब पर असर डालने वाले है। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि 1 जून से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं, जो आपको प्रभावित करेंगे।

ड्राइविंग लाइसेंस के लागू होंगे नए नियम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 जून 2024 से नए परिवहन नियम को लागू करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए RTP टेस्ट देने की अनिवार्यता को खत्म किया जा रहा है। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्राइवेट इंस्टीट्यूट में भी ड्राइविंग टेस्ट दिए जा सकेंगे। यह सेंटर केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत होंगे। इसके साथ ही अब अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाता पकड़ा जाता है, तो ऐसी स्थिति में उस पर 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। साथ ही नाबालिग के गाड़ी चलाने पर पकड़े जाने पर गाड़ी के मालिक के लाइसेंस को रद्द करने के साथ-साथ नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उसे 25,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा।

Rules Change From 1 June

बैंक अवकाश

अगर आपको बैंक में कोई बेहद जरूरी काम है तो आज ही उसे पूरा कर लीजिए, क्योंकि जून के महीने में बैंक 10 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है। आरबीआई की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

एलपीजी गैस सिलेंडर

तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 जून से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किये जा सकते है। हालांकि, अब तक कंपनियों की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि एक जून को कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दामों की घोषणा कर सकती है।मई के महीने में तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम की थी। इस महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा सकती है।

आधार कार्ड अपडेट

UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट कराने की समय सीमा को बढ़ा कर 14 जून तय कर दिया है। अब इसके तहत आप 14 जून तक अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करा सकते हैं। इसके बाद आपको आधार केंद्र पर जाकर 50 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अगर आप 14 जून तक ऑनलाइन My Aadhaar पोर्टल पर आधार अपडेट करते हैं तो आपको एक रुपये भी शुल्क नहीं देना होगा।

read more – CG MONSOON UPDATE : छत्तीसगढ़ में 13 जून को होगी मानसून की एंट्री, भीषण गर्मी से प्रदेशवाशियो को मिलेगी राहत

 

 

 

 

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.