RUCKUS IN KAWARDHA OVER MURDER
कवर्धा। कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी मामले में 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। ग्रामीणों के खिलाफ पांच अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस अभी भी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। यहां हत्या का आरोप लगाकर लोगों ने पूर्व सरपंच के मकान में आग लगा दी है।
वही इस आगजनी में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि एक आदमी लापता है। इस दौरान लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। वही पथराव में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव और दर्जनों पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
RUCKUS IN KAWARDHA OVER MURDER
घटना को बढ़ता देख जिले भर से पुलिस जवान और सैकड़ों बटालियन के जवानों को बुलाया गया है। जिसके बाद ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस गांव में घुस पाई, और स्थिति को नियंत्रण किया गया। वही संदेह जताया जा रहा है कि आगजनी में पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू की मौत हो गई है।
उल्लेखनीय है कि, लोहारीडीह गांव में एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को हत्या का आरोपी मानकर उसके घर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद घर से एक लाश भी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने रेंगाखार थाने में 160 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पांच मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश है। वही जिले के आला अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात की गई हैं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि रविवार की सुबह कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रसाद साहू नाम के शख्स की लाश गांव से लगभग दस किलोमीटर दूर बरामद हुई। यह शव एमपी के जंगल में पेड़ पर लटकती हुई मिली। युवक की मौत से गांव में सनसनी फ़ैल गयी। वही ग्रामीणों ने युवक की हत्या के शक में पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू को मकान को घेर लिया। उसके बाद रघुनाथ साहू के परिवार के महिला, पुरुष और बच्चों से मारपीट करने लगे और घर को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया है।