Rubina Dilaik Twitter Account Hacked
बिग बॉस की पूर्व विजेता और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक वैसे तो हमेशा ही खबरों में रहती हैं। वह अपनी शानदार एक्टिंग के साथ बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में रुबीना ने सोशल लाइफ को लेकर अपने फैंस को ऐसी खबर दी है, जिसे जानकार जबरदस्त झटका लगने वाला है।
read more – JHIRAM GHATI KAND : झीरम घाटी नरसंहार के 11 साल बाद भी जांच की रिपोर्ट नहीं आई सामने, आखिर क्या है इसकी वजह
एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का एक्स (ट्विटर) अकांउट हैक कर लिया गया है। शुक्रवार, 24 मई को उन्होंने खुद इस बात की जानकारी एक पोस्ट के जरिए शेयर की है। जिसमे रुबीना का प्रोफाइल फोटो के साथ यूजरनेम भी बदल दिया है। रुबीना ने अपने फैंस से अपील की है कि कोई भी उनसे एक्स अकांउट पर मैसेज करने और उनके अकाउंट से एंगेज नहीं करने की रिक्वेस्ट की है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है! प्लीज एंगेज ना करें और प्लीज ‘रिपोर्ट इट एज हैक’ करें”। हैकर ने रुबीना की प्रोफाइल फोटो हटाकर उनके यूजरनेम के साथ भी छेड़छाड़ की है।
Rubina Dilaik Twitter Account Hacked
रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- ‘यह आपको इंफॉर्म करने के लिए है कि रुबीना का X अकाउंट हैक हो गया है’। प्लीज हैकर को रिप्लाई ना करें, एंगेज और रिएक्ट ना करें।’
रुबीना दिलैक ने 2008 के शो ‘छोटी बहू’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ और ‘पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद’ सहित जैसे कई सुपरहिट शो में देखा गया है। वही रुबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रह चुकी हैं। रुबीना दिलैक को आखिरी बार पंजाबी ड्रामा फिल्म ‘चल भज्ज चलिये’ में देखा गया था जो 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुई थी। रुबीना दिलैक हाल ही में दो प्यारी सी जुड़वा बेटियां की मां बनीं हैं।