AB News

ROJGAR MELA 2024 : पीएम मोदी ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

ROJGAR MELA 2024

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। बता दें कि रोजगार मेले के अवसर पर प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि ‘मैं कल देर रात कुवैत से लौटा हूं। वहां मेरी भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स के साथ लंबी बैठक हुई। अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ हो रहा है।

यह बहुत सुखद अवसर है कि आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। आपका कई वर्षों का सपना साकार हुआ है। कई वर्षों की मेहनत सफल हुई है।’ बता दें कि पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक-डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है।

ROJGAR MELA 2024

किन मंत्रालयों में मिलेगी नियुक्ति?

बता दें कि देश में कुल 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। वहीं पीएम मोदी तकरीबन 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े और उन्होंने युवाओं में नियुक्ति पत्रों को वितरित किया। केंद्र सरकार की यह नियुक्तियां कई अलग-अलग विभागों के लिए हैं। इस लिस्ट में गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के नाम शामिल हैं।

बता दें कि स्वामित्व योजना के तहत 12 राज्यों के 46,351 गांवों का भूमि सर्वेक्षण हो चुका है। इस लिस्ट में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मिजोरम, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है। स्वामित्व कार्ड देने के बाद पीएम मोदी पूरे देश को संबोधित करते नजर आएंगे।

read more – CG Bijapur Naxal : बीजपुर में युवक का अपहरण कर नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट, शव के पास से पर्चा बरामद

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version