spot_img
Wednesday, October 22, 2025

Cornea Damage : दिवाली पर बच्चे के हाथ में फटा पटाखा…! चली गई आंख की रोशनी

बीड, 21 अक्टूबर। Cornea Damage : महाराष्ट्र के बीड शहर में दीपावली के उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार शाम...

Latest Posts

Rohini School Blast : दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी ‘जस्टिस लीग इंडिया’ की जानकारी, CCTV में कैद हुआ सफेद टी-शर्ट में संदिग्ध

Rohini School Blast

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाके के बाद दिल्ली पुलिस इस घटना में खालिस्तानी लिंक की जांच कर रही है। इस घटना के बाद से दिल्ली में दर का माहौल बना गया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट उन खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों को निशाना बनाने के लिए भारतीय एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई का बदला था।

READ MORE – UPI in Maldives : मालदीव के लोग अब करेंगे भारतीय UPI का इस्तेमाल, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने दी हरी झंडी

बता दें कि रविवार, 20 अक्टूबर को हुए इस धमाके से एक दीवार को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी कर रही है। हाल के दिनों में कई एयरलाइनों को बम की धमकियां मिलने के बाद इस विस्फोट ने सुरक्षा एजेंसियों को और सतर्क कर दिया है।

Rohini School Blast

तो वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमे लिखा है कि विस्फोट के कारण स्कूल की बाउंड्री वॉल में छेद स्पष्ट है। इसके अलावा, सीआरपीएफ स्कूल के सामने की दुकानों के खिड़की के शीशे और साइनबोर्ड विस्फोट के प्रभाव से क्षतिग्रस्त हो गए। निरीक्षण के दौरान, साइट के पास एक सफेद पाउडर बिखरा हुआ पाया गया। क्षेत्र को तुरंत घेर लिया गया और वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति के बारे में सूचित किया गया।

बता दें कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार सुबह हुए ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान से संचालित टेलीग्राम चैनलों पर इसके पीछे खालिस्तानी आतंकियों का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। सबसे पहले यह दावा टेलीग्राम चैनल “Justice League India” पर सीसीटीवी फुटेज के साथ किया गया, जिसमें ब्लास्ट का जिक्र था। इसके बाद यह मैसेज पाकिस्तान से जुड़े अन्य टेलीग्राम चैनलों पर भी तेजी से फैलाया गया।

रोहिणी धमाके की अपडेट:
  • दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम को एक पत्र लिखकर ‘जस्टिस लीग इंडिया’ नामक चैनल की जानकारी मांगी है।
  • धमाके के बाद इसी चैनल पर सीसीटीवी फुटेज साझा की गई थी, जिसमें धमाके की जिम्मेदारी ली गई थी।
  • अभी तक टेलीग्राम से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
  • इस धमाके की जांच अभी जारी है और किसी संगठन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है।
  • हालांकि, चैनल पर धमाके की जिम्मेदारी ली गई है, लेकिन इसकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।

READ MORE – Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ी सफलता, पुलिस ने नवी मुंबई से भगवंत सिंह को दबोचा, 10वीं गिरफ्तारी, शूटरों को दिलाया था हथियार

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.