Robbery worth 5 crore in jewelery shop
बलरामपुर/ रामानुजगंज, छत्तीसगढ़: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। आरोपियों ने दुकान में कट्टा दिखाकर 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ रुपये के गहनों की लूट की और फरार हो गए। बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और 8 किलो सोना लेकर भाग गए।
ज्वेलर्स दुकान में 5 करोड़ की लूट
जानकारी के मुताबिक, रामानुगंज जिले के नगर पालिका चौक के पास राजेश ज्वेलर्स की नाम से सोने चांदी की दुकान हैं। बुधवार 11 सिंतबर को दोपहर करीब 1.50 मिनट में तीन बाइक सवार युवक दुकान में घुसे। दुकान में घुसकर उन्होंने कट्टा निकाला और दुकान सभी लोंगो डराने लगें।
दुकान के मालिक पर बट से हमला
इस दौरान बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक राजेश सोनी पर कट्टे के बट से हमला कर दिया जिससे उनके सिर से खुन बहने लगा। उसके बाद बदमाशों ने 15 मिनट में 5 करोड़ का सोना लूटा और फरार हो गए। बदमाशों के निकलने के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
Robbery worth 5 crore in jewelery shop
बदमाश झारखंड की ओर भागे
घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर SP राजेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही हैं जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा हैं कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड की ओर भागे हैं। पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर भी भेजी गई हैं। फिलहाल लुटेरों अब तक कोई सुराग नही मिल पाया हैं।