spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

Robbery worth 5 crore in jewelery shop: छत्तीसगढ़ में दिन दहाड़े 8 किलो गहने की लूट, 15 मिनट में 5 करोड़ सोना ले उड़े चोर

Robbery worth 5 crore in jewelery shop

बलरामपुर/ रामानुजगंज, छत्तीसगढ़: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। आरोपियों ने दुकान में कट्टा दिखाकर 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ रुपये के गहनों की लूट की और फरार हो गए। बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और 8 किलो सोना लेकर भाग गए।

ज्वेलर्स दुकान में 5 करोड़ की लूट

जानकारी के मुताबिक, रामानुगंज जिले के नगर पालिका  चौक के पास राजेश ज्वेलर्स की नाम से सोने चांदी की दुकान हैं। बुधवार 11 सिंतबर को दोपहर  करीब 1.50 मिनट में तीन बाइक सवार युवक दुकान में घुसे। दुकान में घुसकर उन्होंने कट्टा निकाला और दुकान सभी लोंगो डराने लगें।

Loot of 5 crore jewellery in Uttarakhand: हथियारबंद बदमाशों ने पहले की फायरिंग, फिर लूटी ज्वेलरी शॉप, दिनदहाड़े 5 करोड़ के गहने ले उड़े

दुकान के मालिक पर बट से हमला

इस दौरान बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक राजेश सोनी पर कट्टे के बट से हमला कर दिया जिससे उनके सिर से खुन बहने लगा। उसके बाद बदमाशों ने 15 मिनट में 5 करोड़ का सोना लूटा और फरार हो गए। बदमाशों के निकलने के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।

राजेश सोनी पर कट्टे के बट से हमला

Robbery worth 5 crore in jewelery shop

बदमाश झारखंड की ओर भागे

घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर SP राजेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही हैं जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके। बताया जा रहा हैं कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड की ओर भागे हैं। पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर भी भेजी गई हैं। फिलहाल लुटेरों अब तक कोई सुराग नही मिल पाया हैं।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.