AB News

Robbery from Trader : सदर बाजार में चौंकाने वाली घटना…! सर्राफा व्यापारी के हाथ-पैर बांधकर 86 किलो चांदी के जेवरात लूटे

Teacher Transfer Breaking News: The Education Department has released the transfer list…! 160 teachers and principals have been transferred…see the jumbo list here.

Teacher Transfer Breaking

रायपुर, 04 अक्टूबर। Robbery from Trader : रायपुर सदर बाजार स्तिथ जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के पास राजधानी पैलेस में एक बड़े सर्राफा व्यापारी से हुई लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के हाथ-पैर बंधकर लगभग 86 किलो चांदी के जेवरात छीन लिए।

घटना के समय सर्राफा व्यापारी अकेले थे, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर उसके साथ मारपीट की और बड़ी संख्या में कीमती चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई है और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके। लूट की यह वारदात इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपितों को पकड़कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।

Exit mobile version