Road Accident In Korba
कोरबा। छत्तीसगढ़ की ऊर्जा नगरी कोरबा जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दीपका-कुचेना मार्ग पर शक्तिनगर के पास उस समय हुआ, जब सभी एक बारात से लौट रहे थे।
हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षकों की पहचान हिमांशु सिंह (31 वर्ष), निवासी खरमोरा और सुभम दीप (30 वर्ष), निवासी एमपी नगर के रूप में हुई है। दोनों शिक्षक सेंट जेवियर स्कूल, कोरबा में कार्यरत थे। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 12 बजे उनकी कार तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई। हादसे में आगे की सीट पर बैठे हिमांशु और सुभम की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident In Korba
वहीं पीछे की सीट पर मौजूद चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दीपका थाने के सहायक उप-निरीक्षक खगेश राठौर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
घटना के बाद स्कूल स्टाफ और मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस दुखद हादसे से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है।