
कठुआ: Road Accident In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
Road Accident In Jammu-Kashmir: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार लखनपुर से बसंतपुर की ओर जा रही थी, तभी चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
Brutally Tortured : जगदलपुर में मानवता शर्मसार…! ड्राइवर को नग्न कर बेल्ट-घूंसे से पीटा फिर उसके ऊपर कर दिया पेशाब…यहां देखें VIDEO
Road Accident In Jammu-Kashmir: स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Road Accident In Jammu-Kashmir: पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही, हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है,फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
