AB News

Road accident in CG: बिलासपुर से शिवरीनारायण जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, बच्ची की मौत, 12 बच्चों समेत 30 जख्मी

Road accident in CG

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक हादसा हो गया। दरअसल बिलासपुर से शिवरीनारायण जा यात्रियों से भरी बस पलट गई। इसमें एक बच्ची की जान चली गई। हादसे में 12 बच्चों से समेत 30 से ज्यादा यात्री जख्मी हैं। घायलों को सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरु नानक चौक से निकलकर लालखदान ओवर ब्रिज के पास हुआ। यहां सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने की चक्कर में बस से चालक का कंट्रोल खो गया और सड़क बिजली के पोल से जा टकराई।

पुलिस के मुताबिक, अब तक घायलों की जानकारी नहीं है। फिलहाल जो जख्मी हैं उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सभी यात्रियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version