Rishu Murder Case
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में 10 साल के बच्चे रिशु कश्यप की हत्या के बाद, उसके पिता अशोक कश्यप ने आरोपियों का घर तोड़ने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। रिशु की पहचान के लिए पुलिस उसकी अस्थियों का डीएनए टेस्ट कराएगी।
रविवार को अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर प्रतापपुर पहुंचे और रिशु के माता-पिता का ब्लड सैंपल लिया।होटल कारोबारी अशोक कश्यप का बेटा रिशु कश्यप (10) 29 जनवरी से लापता था। उसके पड़ोस के दो युवकों ने रिशु को उसी दिन करसी के जंगल में ले जाकर हत्या कर शव को जला दिया था।
फिर पिता को कॉल कर छह लाख रुपए फिरौती मांगी थी। पुलिस जाँच के दौरान 2 आरोपी शुभम सोनी (26 वर्ष ) और विशाल ताम्रकर (28 वर्ष ) को जेल भेज दिया गया था। घटना की जानकी पूरी इलाके में फैल गयी जिसके बाद लोगो में जमके आक्रोश देखा गया।
Also Read – DELHI BUDGET : दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा, 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये!
जब अस्थियो को लेते वक़्त पिता रो पड़े
मासूम रिशु के लाश को जला दिए जाने के कारण पुलिस को बस कुछ अस्थिया ही मिले थे। पुलिस ने अस्थियों को रिशु के पिता को सौंप दिया ताकि वो अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सके। अस्थियों को लेने के दौरान पिता बुरी तरह से टूट गए। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
वही दूसरी ओर रिशु के पिता ने कहा आरोपियों का घर टूटेगा, तब ही वे रिशु का विधिवत् अंतिम संस्कार करेंगे। रिशु कश्यप की हत्या के बाद परिजन उसका विधिवत् अंतिम संस्कार नहीं कर सके हैं। आरोपियों के परिवार की दुकानें भी घटना के बाद से बंद हैं। उनके परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस निगरानी कर रही है।
तहसीलदार ने चस्पा किया है नोटिस
घटना के बाद नगर पंचायत ने आरोपियों के घरों का कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। घटना के बाद प्रतापपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पात्रे ने बीते मंगलवार को हनुमान मंदिर के सामने स्थित आरोपियों सहित अन्य कब्जाधारियों को नोटिस दिया है। इनमें पीड़ित का परिवार भी शामिल है।
रिशु के पिता और उसका परिवार