रायपुर. दिल्ली में आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों की सूची पर मुहर लग जाएगी, देश में होने वाले आम चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा अपना पूरा दम-खम लगा रही है, जहां भाजपा ने अपनी प्रत्याशी सूची जारी कर 2024 चुनाव में बढ़त बनाई रखी है वहीं कांग्रेस की सूची की चर्चा भी राजनीतिक गलियारों में तेज है, प्रदेश के सियासत एक बार फिर गरमाई है जब भाजपा खेमे से एक बयान ने तहलका मचाया है, जिसमें भाजपा ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को बलि का बकरा करार दिया है.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आज छत्तीसगढ़ के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहने वाले हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बैठक का हिस्सा रहने वाले हैं, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर दिया है और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के पैनल पर मुहर भी लग गई है, अब केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक एक अंतिम पड़ाव है, कयास लगाए गए हैं कि बैठक के बाद प्रत्याशी सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी.
जहां एक ओर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का चयन करने में देरी कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी विपक्ष पर हमलावर होती नजर आ रही है, मंत्री केदार कश्यप ने अपने एक बयान में कांग्रेस के प्रत्याशियों को बलि का बकरा करार दिया, वहीं यह भी बताया की कांग्रेस में अंतर्कलह है और इसलिए अब तक वह अपने प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाए हैं, वहीं कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भी बयान का पलटवार किया है.
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा को इस बात का एहसास है कि उनकी दुर्गति 2024 चुनाव में होने वाली है, भाजपा के 11 प्रत्याशी वास्तविक तौर पर बलि का बकरा बनाए गए हैं, 7 लोगों को एंटी इनकंबेंसी के नाम पर प्रत्याशी बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, मोदी की एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई सभी कवायद पर चल रही है, भाजपा को कांग्रेस की चिंता नहीं करनी चाहिए, कांग्रेस के पक्ष में बेहतर वातावरण है, कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप कांग्रेस अपने प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है जो भाजपा के लिए घातक होगा.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, भाजपा ने विभिन्न तरह के अभियान संचालित कर रखे है और केंद्रीय नेतृत्व भी छत्तीसगढ़ में अपनी सभा करना शुरू कर चुका है, वहीं कांग्रेस ने भी न्याय यात्रा और प्रदर्शनों के माध्यम से माहौल बनाना शुरू कर दिया है, अब केवल कांग्रेस की प्रत्याशी सूची का इंतजार हो रहा है, अब देखने वाली बात होगी की कांग्रेस की सूची सामने आने के बाद जनता किसे अपनाती है.