नई दिल्ली, 05 नवंबर। Red Corner Notice : पिछले साल दिल्ली में पकड़े गए 13,000 करोड़ रुपए के अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट मामले में भगोड़े ऋषभ बसोया के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। ऋषभ, जो कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर वीरेंद्र बसोया का बेटा है, दिल्ली के पिलनजी गांव का निवासी है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साल 2024 में 13,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की थी। जांच में सामने आया कि ये ड्रग्स विदेश में बैठे वीरेंद्र बसोया ने भेजी थीं। पंजाब के अजनाला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी एसयूवी गाड़ी से भी ड्रग्स मिली। पुलिस जांच में पता चला कि गाड़ी ऋषभ बसोया की थी, जिसे उसने जस्सी नाम के व्यक्ति को दी थी। इसके बाद ऋषभ विदेश भाग गया।
इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस में दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध किया जाता है कि भगोड़े अपराधी को पकड़कर प्रत्यर्पित किया जाए। रेड कॉर्नर नोटिस सामान्यत: हत्या, चोरी, भ्रष्टाचार और गंभीर अपराधों में वांछित अपराधियों के खिलाफ जारी किया जाता है।
यह पहला मामला नहीं है जिसमें बसोया परिवार का नाम ड्रग्स तस्करी में आया हो। अक्टूबर 2024 में दिल्ली पुलिस ने 5,600 करोड़ रुपए के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त की थी। उस समय मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था।
इससे पहले, पुणे पुलिस ने 2023 में 3,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की थीं, जिसमें भी बसोया परिवार का नाम सामने आया था।
