रायपुर, 03 अक्टूबर। Red Alert : छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर तेवर में है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज गर्जना, और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों में अगले 3 घंटों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश (15 मिमी/घंटा से अधिक) होने की संभावना है।
बस्तर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।