RCB vs GT Dream11
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेल रही RCB जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
RCB जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स में और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हराया। अब टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही है, जहां वह इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
RCB vs GT Dream11
हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है, जहां पहले भी 260 से ज्यादा का स्कोर बन चुका है। इस छोटे मैदान और तेज़ आउटफील्ड के कारण गेंदबाजों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन RCB के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक किफायती गेंदबाजी की है। हेजलवुड की इकॉनॉमी रेट 6 से भी कम रही है, जबकि भुवनेश्वर ने चेन्नई के खिलाफ मैच में प्रति ओवर सिर्फ 6.6 की औसत से रन दिए।
गुजरात टाइटंस की मजबूत बल्लेबाजी और स्पिन अटैक
बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम भी बेहद संतुलित नजर आ रही है। टीम के कप्तान शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी लगातार अच्छे रन बना रही है। RCB को इन दोनों को जल्द पवेलियन भेजने की रणनीति पर काम करना होगा। इसके अलावा, गुजरात के पास राशिद खान और आर. साई किशोर जैसे घातक स्पिनर हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं।
गुजरात की तेज गेंदबाजी की अगुवाई कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज कर रहे हैं। सिराज इस बार गुजरात टाइटंस की टीम से खेल रहे हैं और अपनी पूर्व टीम RCB के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे। रबाडा की भी विराट कोहली के खिलाफ अच्छी रिकॉर्ड है और वह अब तक कोहली को चार बार आउट कर चुके हैं।
RCB vs GT Dream11
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), जोश बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
अब तक IPL में RCB और गुजरात टाइटंस के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें RCB ने 3 बार और GT ने 2 बार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में RCB के फैंस को उम्मीद होगी कि टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखे और 18 साल के इंतजार को खत्म करने की ओर एक और कदम बढ़ाए। फिलहाल आज के इस रोमांचक मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा, यह देखने वाली बात होगी।
read more – Naxalites Encounter : मध्य प्रदेश के मंडला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद