spot_img
Friday, May 2, 2025

Neha Singh Rathaur Sedition Case : नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय सिंह को मिली धमकी, पहलगाम...

Neha Singh Rathaur Sedition Case लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने वाले कवि अभय प्रताप सिंह को एक अज्ञात...

Latest Posts

Ratlam News : रतलाम हाईवे पर बड़ा हादसा टला, जलते कंटेनर से ड्राइवर ने बचाई 6 कारें, सूझबूझ से टला बड़ा नुकसान

Ratlam News

रतलाम। महू-नीमच हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब चलती हुई कारों से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। लेकिन ड्राइवर की सजगता और सूझबूझ ने न केवल उसकी जान बचाई, बल्कि कंटेनर में लदी छह महंगी कारों को भी जलने से बचा लिया।

हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिड़का गांव निवासी रिजवान मेवाती बैंगलुरु से छह नई कारें लेकर हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित मारुति प्लांट की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रतलाम के घटला ब्रिज के पास पहुंचा, कंटेनर के अगले हिस्से से धुंआ उठता देख उसने तुरंत वाहन रोका।

Ratlam News

आग की भनक लगते ही रिजवान बिना समय गंवाए कंटेनर से उतर गया और सुरक्षित दूरी पर चला गया। मौके की गंभीरता को देखते हुए उसने तुरंत स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कंटेनर और उसमें लदी सभी छह कारें सुरक्षित रहीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर ड्राइवर थोड़ी भी देर करता तो कंटेनर पूरी तरह आग की चपेट में आ सकता था और लाखों रुपए की गाड़ियाँ जलकर खाक हो सकती थीं।
दमकल विभाग के अधिकारियों का मानना है कि आग संभवतः तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन समय पर सूचना मिलने से बड़ी दुर्घटना टल गई।

स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने ड्राइवर की सतर्कता और समझदारी की सराहना की है। उनकी सजगता ने न केवल बड़ी वित्तीय क्षति से बचाव किया, बल्कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने दी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.