spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Ration shops closed Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में आज से राशन दुकान संचालकों का धरना, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेसव्यापी हड़ताल

Ration shops closed Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शासकीय राशन दुकान संचालकों का आज से प्रदेसव्यापी धरना प्रदर्शन होगा। मिली जानकारी के मुताबिक संचालकों की मुख्य 6 सूत्रीय मांगों में कमीशन बढ़ाना और अन्य लंबित मुद्दों का समाधान शामिल है। राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले नया रायपुर के तूताधरना स्थल पर प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे।

read more – Ram Rahim released from jail: हरियाणा चुनाव से पहले राम रहीम को जेल से मिली रिहाई, चुनाव आयोग ने 3 शर्तों के साथ दी अनुमति..

वहीं 2 अक्टूबर से सभी सेल्समैन ब्लॉक जिला और तहसील स्तर पर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर रहेंगे। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के लगभग 15,000 शासकीय राशन दुकान संचालक 30 रुपये प्रति क्विंटल मासिक कमीशन पर काम कर रहे हैं, जिसे बढ़ाने की मांग की जा रही है।

Ration shops closed Chhattisgarh

राशन दुकानदार के आंदोलन में चले जाने से राशन दुकानों में सभी वर्गों को मिलने वाले राशन का काम पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। इसी के तहत सोमवार शाम को राजधानी रायपुर में सेल्समैन संघ के पदाधिकारियों ने खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से भी मुलाकात की लेकिन कोई इस बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। जिसके बाद राशन दुकान संचालकों ने प्रदेशस्तरीय एक दिवसीय हड़ताल पर रहने का फैसला किया है।

2 अक्टूबर से ब्लॉक स्तर पर राशन दुकान संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

महासचिव विजय धृतलहरे ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य स्तर पर मंगलवार को हड़ताल के बाद प्रदेश के सभी जिला तहसील और ब्लॉक मुख्यालय में 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राशन से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक मशीन ई पाश मशीन को 5 अक्टूबर को सभी राशन दुकानों के सेल्समैन एसडीएम ऑफिस में जमा करा दिया जायेगा।

राशन दुकान संचालकों की मांगे
  • इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की गुणवत्ता में सुधार।
  • राशन आवंटन में बढ़ती अनियमितताओं का समाधान।
  • वित्तीय सहायता की समय पर उपलब्धता और मार्जिन राशि में वृद्धि।
  • राशन भंडारण में सुधार हेतु नई कनेक्टिविटी की व्यवस्था।
  • राशन वितरण के अलावा अन्य कार्यों के लिए अतिरिक्त पारिश्रमिक।
  • कोरोना काल की अनुदान राशि का शीघ्र भुगतान।

read more – Congress Nyay Yatra 2024 : कांग्रेस की न्‍याय यात्रा का 5वां दिन, सारागांव से शुरू यात्रा का आज सड्डू में होगा विराम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.