AB News

Rape in Gyanganga school’s hostel: भोपाल के ज्ञानगंगा स्कूल के छात्रावास में आठ साल की मासूम से दुष्कर्म, मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

Rape in Gyanganga school’s hostel

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान गंगा प्राइवेट स्कूल के छात्रावास में आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी आरोपित का पता नहीं चल पाया है। बच्ची की मां ने पुलिस को तीन आरोपितों के नाम बताए हैं।

मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक, आठ साल बच्ची को उसकी मां ने करीब 10 दिन पहले पढ़ने के लिए स्कूल में भर्ती कराया था। स्कूल के छात्रावास में उसके रहने का इंतजाम किया गया था।

सोमवार रात बच्ची ने मां को घटना की जानकारी दी तो वह रात में ही बच्ची को लेकर थाने पहुंच गई और मामले की शिकायत की। इस पर पुलिस ने तत्काल महिला उपनिरीक्षक के साथ बच्ची को अस्पताल भेजा, लेकिन बच्ची की मां ने रात में चिकित्सा परीक्षण कराने से मना कर दिया।

 

चिकित्सा परीक्षण में घटना की पुष्टि हुई
मंगलवार को चिकित्सा परीक्षण में घटना की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की पहचान के लिए बुधवार से स्कूल के संचालक समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करेगी।

इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है विपक्ष ने इस मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर निशाना साधा है। वही स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मामले की जांच एसआईटी से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी के कमलनाथ ने ट्वीट करके सरकार पर आरोपियों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया है।

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा
”भोपाल के एक स्कूल में छोटी बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना दिल दहला देने वाली है।अभी कुछ दिन पहले ही जोबट में भी छोटी बच्ची के साथ दुष्कृत्य का मामला सामने आया था।

प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही इस तरह की ज़्यादती सभ्य समाज के माथे पर कलंक है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि मध्य प्रदेश की सरकार बेटियों को सुरक्षा देने और अपराधियों को कड़ा से कड़ा दंड देने की जगह उन लोगों पर कार्रवाई करती है जो पीड़ितों के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं। जोबट में पीड़ित परिवार से मिलने गये कांग्रेस नेताओं पर मुक़दमा दर्ज करना यही दिखाता है।

मैं सरकार से माँग करता हूँ कि आप बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को राजनैतिक बदले का औज़ार बनाने के बजाय, क़ानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने पर ध्यान दीजिए। मैं माँग करता हूँ कि भोपाल की घटना में पूरी ईमानदारी से जाँच की जाए और दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दी जाए।”

Exit mobile version