Ranchi NIA court judge
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में स्थित एनआईए (NIA) कोर्ट के जज को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है। यह पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए कोर्ट परिसर में भेजा गया था, जिसमें जज को जान से मारने की धमकी दी गई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पत्र में दो कुख्यात नक्सली नेताओं – प्रशांत बोस और शीला मरांडी – को जेल से छुड़ाने की धमकी भी दी गई है। पत्र में साफ लिखा है कि इसके लिए शूटरों को पैसे तक दिए जा चुके हैं।
जैसे ही यह पत्र सामने आया, रांची के कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने तुरंत कोर्ट पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, दो लिफाफे स्पीड पोस्ट से आए थे, जिनमें लिखे नाम अलग-अलग थे लेकिन मंशा एक ही थी – जज पर हमला और जेल ब्रेक।
Ranchi NIA court judge
पत्र में एक मोबाइल नंबर और तीन नाम भी शामिल थे:
- अरुण कुमार, जिनका नंबर झारखंड JCECE बोर्ड से जुड़ा पाया गया।
- अनामिका इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, खेलगांव, रांची
- साकेत तिर्की, खूंटी के कर्रा थाना क्षेत्र का निवासी
इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक अज्ञात आरोपी को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इन लोगों के नाम फर्जी तरीके से तो इस्तेमाल नहीं किए गए।
फिलहाल, रांची सिविल कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि वह इस गंभीर मामले को जल्द सुलझा लेगी और दोषियों को पकड़कर सजा दिलाएगी।
READ MORE – KONDAGAON METEOROLOGICAL DEPARTMENT : कोंडागांव बना ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’, ओलों की बारिश से मक्के की फसल तबाह