spot_img
Thursday, October 16, 2025

Local Holiday : स्थानीय अवकाश में बदलाव…! अब 21 अक्टूबर की बजाय 10 दिसंबर को रहेगा अवकाश…देखें आदेश कॉपी

बिलासपुर, 16 अक्टूबर। Local Holiday : बिलासपुर जिले में स्थानीय अवकाश को लेकर कलेक्टर कार्यालय द्वारा नया आदेश जारी किया गया है। पूर्व में...

Latest Posts

Ramen deka to take oath as governor: रमेन डेका बुधवार को छत्तीसगढ़ के दसवें राज्यपाल का पद संभालेंगे, विश्वभूषण हरिचंदन की जगह लेंगे

Ramen deka to take oath as governor

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह होगा. रमेन डेका विश्वभूषण हरिचंदन की जगह लेंगे। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. रायपुर में यह शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल 31 जुलाई को सुबह 10.15 बजे रायपुर स्थित राजभवन में शपथ लेंगे.

राजभवन में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा रमेन डेका को राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे. नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार शाम तक रमेन डेका छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंचेंगे. उसके बाद उनका कल शपथ ग्रहण होगा.

रमेन डेका विश्वभूषण हरिचंदन का लेंगे स्थान

रमेन डेका वर्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का स्थान लेंगे. विश्वभूषण हरिचंदन फरवरी 2023 को राज्यपाल बने थे. रमेन डेका बीजेपी के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व सांसद रह चुके हैं. रमेन डेका की गिनती असम के तेज तर्रार नेताओं में होती है. उन्हें राजनीति के क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है

Ramen deka to take oath as governor

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि विदाई समारोह तो सबके जीवन में होता है। मेरे जीवन में भी हो रहा है । मेरा छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के रूप में समय बहुत अच्छे से बीता। यहां के लोग बहुत सरल और स्नेही हैं।

रामेन डेका संभवत 30 तारीख को रायपुर पहुंचेंगे और 31 तारीख को राजभवन में पद की शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर.सी. सिन्हा उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। प्रशासन विभाग ने शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.