Ramban Major Accident
श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आयी है। यहां यात्रियों से भरी एक टैक्सी के गहरी खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार यात्रिओं से भरा टैक्सी श्रीनगर से जम्मू जा रहा था और देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
Ramban Major Accident
इस हादसे में मृतकों में टैक्सी चालक जम्मू के बलवान सिंह और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, “राहत और बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया। बारिश और अंधेरे के कारण बचाव अभियान अभी भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन और उसमें बैठे लोगों का पता नहीं लगा सका है। शुक्रवार सुबह पहली किरण के साथ बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया है।