Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ विशेष वस्तुओं से बनी राखियां शुभ नहीं मानी जातीं? शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार ऐसी राखियां भाई के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती हैं, जिससे आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य समस्याएं और जीवन में बर्बादी तक की नौबत आ सकती है।

Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद मास की चतुर्थी को गूंजेगा ‘गणपति बप्पा मोरया’, देशभर में तैयारियां जोरों पर, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और योग
जानिए किन चीजों से बनी राखियां हैं अशुभ
प्लास्टिक और सिंथेटिक राखी
Raksha Bandhan 2025: प्लास्टिक या केमिकल से बनी राखियां पर्यावरण के लिए तो हानिकारक होती ही हैं, साथ ही यह आध्यात्मिक रूप से भी नकारात्मक मानी जाती हैं। ऐसी राखियों में कोई सकारात्मक ऊर्जा नहीं होती, जिससे भाई की रक्षा का भाव कमजोर हो जाता है।

लोहे या स्टील की राखी
ज्योतिष में लोहे और स्टील को शनि ग्रह से जोड़ा जाता है। शनि का प्रभाव कठोर और कष्टकारी माना जाता है। अगर ऐसी धातुओं से बनी राखी बांधी जाए, तो यह भाई के जीवन में बाधाएं ला सकती है।

काले रंग की राखी
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन जैसे शुभ दिन पर काले रंग से परहेज करना चाहिए। काले रंग को नकारात्मकता और दु:ख का प्रतीक माना जाता है। काली राखी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती है।
Woman gives birth on the way to hospital: पैदल अस्पताल जा रही गर्भवती महिला का रास्ते में प्रसव, नवजात को लेकर 15 किमी बाइक से पहुंची अस्पताल
फटी या पुरानी राखी
Raksha Bandhan 2025: जो राखी कहीं से फट गई हो, या जो बहुत पुरानी हो, उसे दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसी राखियां अशुभ मानी जाती हैं और भाई के जीवन में दुर्भाग्य ला सकती हैं।

तंत्र-मंत्र युक्त राखी
Raksha Bandhan 2025: बाजार में आजकल कई ऐसी राखियां भी बिकती हैं, जिनमें अज्ञात प्रतीक या तांत्रिक चिह्न बने होते हैं। बिना जांचे-परखे ऐसी राखी न लें। ये नकारात्मक ऊर्जा या अनजाने में किसी तांत्रिक प्रभाव को भी ला सकती हैं।
