AB News

Rajya Sabha Elections : BJP ने जारी किये कई राज्यों में राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किस राज्य से कौन सा नाम है शामिल

Rajya Sabha Elections

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले संसद के उच्च सदन (राज्य सभा) की खाली सीटों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने 14 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी सूची के मुताबिक बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे, जबकि छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में एक-एक सीटों पर भाजपा प्रत्याशी अपने भाग्य आजमाएंगे। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

Rajya Sabha Elections

इसके अलावा कर्नाटक से नारायण कृष्णासा भांडगे, पश्चिम बंगाल से सामनि भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

केंद्रीय नेतृत्व ने देश के सभी राज्य जहां राज्यसभा का चुनाव होना है वहां के लिए कैंडिडेट की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने को है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की इस एक सीट के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है। देश के अन्य प्रदेशों से भी राज्यसभा की सीटें खाली होंगीं, सभी को लेकर आदेश जारी किया गया है।

Rajya Sabha Elections

27 फरवरी वोटिंग
उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग ने देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी का ऐलान कर दिया।। चुनाव आयोग ने गुरुवार (8 फरवरी) को इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया था। राज्यसभा के लिए 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और परिणाम 27 फरवरी को आ जाएंगे। वही 20 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं।

जिन 15 राज्यों में चुनाव होंगे उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल हैं। यहां सिर्फ एक सीट पर वोटिंग होनी है। बता दें कि सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है। वहीं सभी 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

Rajya Sabha Elections

भाजपा उम्मीदवारों की जारी सूची

 

Exit mobile version