spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-SP Conference : ब्रेकिंग…! कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन…CM कर रहे कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-SP Conference : प्रदेश की राजधानी में चल रही कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है, जहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में...

Latest Posts

Rajya Sabha Elections 2025 : राज्यसभा चुनाव…! BJP ने घोषित किए 3 उम्मीदवार…NC ने भी तीन नामों का ऐलान…यहां देखें List

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। Rajya Sabha Elections 2025 : जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी शुक्रवार को तीन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था और चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी होने का दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग राज्यसभा सीटों के लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अधिसूचना 01 के तहत गुलाम मोहम्मद मीर को, अधिसूचना 02 के तहत राकेश महाजन को और अधिसूचना 03 के तहत दो सीटों के लिए सतपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। ये घोषणा राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा की गई।

NC ने भी तीन नामों का ऐलान

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने विधानसभा में अपनी स्थिति के आधार पर तीन सीटों पर बढ़त हासिल की है, जबकि बीजेपी को एक सीट पर बढ़त मिली है। एनसी ने तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है। साथ ही पार्टी ने चौथी सीट के लिए कांग्रेस से बातचीत की जानकारी दी है। राज्यसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। बीजेपी ने राज्यसभा में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए इन उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, जो पार्टी के क्षेत्रीय प्रभाव और संसद में प्रतिनिधित्व बढ़ाने में सहायक होंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.