Rajouri road accident : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भीषण सड़क हादसे में एक जवान की मौत, एक घायल

Rajouri road accident : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भीषण सड़क हादसे में एक जवान की मौत, एक घायल

Rajouri road accident

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट क्षेत्र में बडोग के पास 63 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) का वाहन सोमवार देररात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है।

घायल जवान का कालाकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में इलाज जारी है। बता दें कि इस हादसे में वाहन फिसलकर खाई में गिर गया था। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना आज देर शाम कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश को गंभीर रूप से घायल पाया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि नायक बद्री लाल का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया।

read more – Krishna Janmabhoomi : सुप्रीम कोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में आज होगी सुनवाई……

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स