Rajnath Singh In Jagdalpur
जगदलपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरे का कार्यक्रम तेज हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे है। रक्षा मंत्री राजनाथ का जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। आज राजनाथ सिंह बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
https://www.facebook.com/watch/?v=335250072896838
रक्षा मंत्री बस्तर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं। यह इलाका बस्तर टाइगर कहे जाने वाले कांग्रेस के दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा का गढ़ रहा है। यहीं पिछले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी गई थी।
वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बस्तर में ही चुनावी सभा करेंगे। राहुल दोपहर में जगदलपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से बस्तर जाएंगे। जहां वह नगर पंचायत के लाल बहादुर शास्त्री मैदान मे जनसभा को संबोधित करेंगे।