Rajnath Singh addressed the Kisan Maha Sammelan
रायपुर में किसान महा सम्मेलन में शिरकत करने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे है, शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भाई भी शामिल हुए है, यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 100 दिन में ही विकास पटरी पर लौट आया है, बीच में 5 साल के लिए कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अब तेजी से आगे जाएगा, शहीद और वीरों की जन्मभूमि पर किसानों से बात करने का सौभाग्य मिला है.

राजनाथ सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ को मैं अच्छी तरह जानता हूं, छत्तीसगढ़िया संस्कृति से मैं अच्छी तरह परिचित हूं, यह प्रदेश किसानों का गढ़ है, अगर प्रदेश का भाग्य बनाना है तो किसानों के भाग्य को बनाना होगा. छत्तीसगढ़ की जनता के सामर्थ्य पर हमें पूरा विश्वास है, कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद किया.
मैं भी गांव का रहने वाला हूं, किसान ही धरती से सोना पैदा कर सकता है, गांव, गरीब और किसान, झुग्गी-झोपड़ी का इंसान, माताओं-बहनों का सम्मान हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है, इनका उत्थान होना चाहिए.
इसे भी पढ़े – केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रायपुर, किसान महासम्मेलन में होंगे शामिल
राजनाथ सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री मोटा अनाज खाते हैं, रक्षा मंत्री ने विष्णुदेव साय को भी मोटा अनाज खाने की सलाह भी दी, किसानों को 6 हजार प्रतिवर्ष मिल रहा है, अमेरिका में यूरिया खाद 3000 प्रति बोरी है, यहां 300 में उपलब्ध है, और किसानों को परेशानी है, ये मोदी की गारंटी है.
पिछले 10 वर्षों में MSP लागू की गई, गेहूं की MSP 2125 रुपए प्रति क्विंटल देंगे, मोटा अनाज जनता खरीदेगी, दुनिया के दूसरे देशों में जनता एक्सपोर्ट करेगी, सोलर व्यवस्था से 300 यूनिट बिजली फ्री हो जाएगी.
महतारी वंदन योजना कल से लागू होने वाली है, प्रति माह महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए जाएगा, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की, हिंदुस्तान में अब राम राज्य प्रारंभ करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, भाजपा की केंद्र सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी किसान लोगों की पार्टी है, किसान के लिए कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना के साथ किसानों की आय बढ़ाने के लिए तरह तरह के उपाय बीजेपी ने किए हैं. मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा किया उसपर हम खरा उतर रहे हैं.
साय ने कहा ढाई महीने में ही बीजेपी सरकार ने कई बड़े फैसले ले लिए हैं, 18 लाख आवास का फैसला पहली कैबिनेट में ही ले लिया गया था, 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण हुआ और 14 दिसंबर को हमने यह फैसला ले लिया, 2 साल का बकाया बोनस भी 12 लाख से ज्यादा किसानों को हमने दे दिया है.