Rajnandgaon News
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए राजनांदगांव शहर में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह के राजनांदगांव स्थित निवास का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया।
लगभग दो दशक से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों ने आज प्रदेश के पांच जिलों में विधायक और मंत्रियों के बंगलों के घेराव का आयोजन किया था। रोके जाने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियो ने वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी।
Rajnandgaon News
पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियो में से कुछ लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास स्थान जाने की अनुमति दी। वहां उनके पीए उत्तम साहू अपना ज्ञापन सौंपा।
Rajnandgaon News
ग़ौरतलब है कि प्रदेश के लगभग 7000 के आसपास छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी अनियमित है। सालों से अपनी मांगों को लेकर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकारों को सरकारों को जगाने का प्रयास किया किंतु, उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है यही वजह है कि कर्मचारी खुद को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
Rajnandgaon News
आज भी जिले में बारिश के बीच अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी प्रमुख मांगों को रखा है। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 11 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।