spot_img
Wednesday, April 30, 2025

CG Cabinet Meeting : आज रायपुर में कैबिनेट की अहम बैठक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कई बड़े फैसले संभावित

CG Cabinet Meeting रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दोपहर 11:30 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित...

Latest Posts

Rajnandgaon News : दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष निवास का घेराव, दी अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी

Rajnandgaon News

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के बैनर तले सैंकड़ों कर्मचारियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए राजनांदगांव शहर में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष रमन सिंह के राजनांदगांव स्थित निवास का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया।

read more – Breaking News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का 16 घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद मिला शव, दोस्तों के साथ रानीदहरा वॉटरफॉल गया था घूमने

लगभग दो दशक से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन कर रहे वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों ने आज प्रदेश के पांच जिलों में विधायक और मंत्रियों के बंगलों के घेराव का आयोजन किया था। रोके जाने से आक्रोशित प्रदर्शनकारियो ने वहीं पर नारेबाजी शुरू कर दी।

Rajnandgaon News

पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियो में से कुछ लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास स्थान जाने की अनुमति दी।‌ वहां उनके पीए उत्तम साहू अपना ज्ञापन सौंपा।

Rajnandgaon News

ग़ौरतलब है कि प्रदेश के लगभग 7000 के आसपास छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी अनियमित है। ‌सालों से अपनी मांगों को लेकर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकारों को सरकारों को जगाने का प्रयास किया किंतु, उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है यही वजह है कि कर्मचारी खुद को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं।

Rajnandgaon News

आज भी जिले में बारिश के बीच अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी प्रमुख मांगों को रखा है। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 11 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.