RAJNANDGAON FRAUD
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करीब 67 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 आरोपियों को साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसमे एक आरोपी को गुजरात के गोधरा और दूसरे को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया गया।
साइबर सेल पुलिस ने बताया कि वैशाली में रहने वाले भावेश वाल्दे ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 67 लाख 84 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपियों ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर भावेश को ग्रुप ज्वाइन कराया। इसके बाद मुनाफे के लिए ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग ऐप एपीके डाउनलोड कराया।
READ MORE – BHOPAL NEWS : वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, कई अहम दस्तावेज जलकर हुए खाक, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
RAJNANDGAON FRAUD
इस ऐप के जरिए भावेश को अधिक मुनाफा देने का लालच देकर इतनी बड़ी रकम की ठगी कर कर ली गई। साइबर टीम ने मामले की जांच शुरू की। जिसके बाद जल्द एक्शन लेते हुए आरोपियों के खाते में ट्रांसफर हुए करीब 48.50 लाख रुपए को अकाउंट में होल्ड करवाया गया।
बैंक अकाउंट्स और मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच करते हुए टीम को गुजरात और तमिलनाडु भेजा गया। जहां गुजरात से आरोपी मुकेश सालाट को गिरफ्तार किया गया। वहीं फर्जी बैंक खाता खोलकर साइबर आरोपियों को कमीशन पर उपलब्ध कराने वाले सचिन राजेश को कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया गया।