RAJNADGAON NEWS
राजनादगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गांव मोतीपुर में ग्रामीणों के बीच इन दिनों भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या का संकट बना हुआ है। इस बात से परेशान मोतीपुर के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण द्वारा 15 मई को कुमर्दा मुख्य सड़क पर चक्काजाम किया जायेगा।
read more – DELHI BOMB THREAT : दिल्ली के नामी अस्पतालों सहित IGI एयरपोर्ट को मिला बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देते हुए कलेक्टर को बताया कि, पिछले कुछ महीनो से उनके गांव में लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। यहां नलजल की योजना ठप पडी़ हुई है। गांव में दो बोर और एक हैंडपंप है, लेकिन उससे पानी नहीं आ रहा है। स्कूल के एक हैंडपंप से गुजारा चल रहा है।
RAJNADGAON NEWS
ग्राम मोतीपुर के निवासी दिलीप निर्मलकर और शत्रुघ्न निर्मलकर ने बताया की इससे पहले भी 22 अप्रैल को इस समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद पीएचई विभाग के लोग जाँच में आए लेकिन समस्या का हल अभी तक नहीं हो पाया है।
जिसके चलते फिर एक बार ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर, भीषण गर्मी में पेयजल संकट का हवाला देते हुए कलेक्टर को दो दिन के अंदर गांव में पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं समस्या का समाधान नहीं होने पर अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कुमर्दा मुख्य सड़क पर 15 मई को चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।