Rajasthan Paper Leak News
जयपुर। राजस्थान में पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक कर पास हुए 15 सब-इंस्पेक्टर की नौकरी पाने वाले को हिरासत में लिया है।इसमें इस परीक्षा का टॉपर भी शामिल है। अधिकारीयों से मिली जानकारी के अनुसार भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक व्यक्ति सहित पंद्रह प्रशिक्षु पुलिस उप-निरीक्षकों को लीक हुए प्रश्न पत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके (2021) परीक्षा पास करने के आरोप में सबको हिरासत में लिया गया है।
हिरासत में लिए गए तमाम प्रशिक्षु SI से SOG मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जब SOG ने जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया तो उसने पूछताछके दौरान SI भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक करने की बात स्वीकार की।
Rajasthan Paper Leak News
इसके साथ पूछताछ में उसने 20 लोगों को पेपर उपलब्ध कराने की बात भी स्वीकार की। जिसके बाद उन सभी 20 लोगों को SOG के जरिए चिन्हित कर उनमें से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया। पेपरलीक कांड में अब तक मौजूदा सरकार में 200 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया जा चूका है।
विधानसभा चुनावों से पहले पेपर लीक कांड राजस्थान में बड़ा मुद्दा बना था। भाजपा ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों पर पेपर लीक में शामिल होने के आरोप लगाए थे। हालांकि सरकार में आने के बाद भी राजस्थान में किसी पूर्व मंत्री पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच एजेंसियों ने राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर और अजमेर स्थित किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से अब तक 15 प्रशिक्षु को पकड़ा है। SOG के एक्शन के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।