Rajasthan Heavy Rain
राजस्थान में रविवार को लगातार भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। जिसके कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है और लोगों को निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। सूत्रों के मुताबिक 20 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज़्यादा प्रभावित जिलों में जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर शामिल हैं। यहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
भारी बारिश और जलभराव को देखते हुए जयपुर, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जलभराव और तेज बारिश के कारण कई जगह आवागमन ठप गया। यहीं नहीं, मौसम विभाग ने आगामी 5-6 दिनों में राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Rajasthan Heavy Rain
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर समेत सात जिलों में अति भारी बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, झालवाड़, कोटा, चूरू और नागौर में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी बारिश के आसार बने हुए हैं। रविवार को हुई बारिश से भरतपुर, हिंडौली, करौली और जयपुर में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। जयपुर में रविवार को दिनभर हुई बारिश के बाद रातभर रिमझिम चलती रही। तो वही सोमवार को सुबह फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बीते 48 घंटे से राज्य में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते 2 दिन में 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
हालात ऐसे हैं कि स्कूल बंद करने पड़ गए। सड़कें बारिश के पानी में डूबी हैं। नदियां उफान पर बह रही हैं। राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने की अपील की है। बच्चों और बुजुर्गों को घरों में रखने को कहा है। वही हालातों को देखते हुए जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, गंगापुर, भरतपुर में प्रशासन अधिकारियों ने स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया है, लेकिन पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण 2 बड़े हादसे हो गए।
Rajasthan Heavy Rain
भरतपुर में बारिश के बीच रील बना रहे 7 लड़के बाणगंगा नदी में गिर गए और उनकी मौत हो गई। जयपुर में भी 5 युवक कानोता डैम में डूबने से मारे गए।
इधर, कोटा से होकर गुजरने वाली तीन यात्री रेल गाड़ियों के रेलवे ने रुट डायवर्ट किया है। मध्य रेलवे के नागपुर मण्डल के राजनांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के कार्य चलते यात्री गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने फैसला लिया है।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 12, 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 10, 15, 17 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए गंतव्य को जाएगी।