RAJA RAGHUVANSHI MURDER CASE : राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT की बड़ी कार्रवाई, प्रॉपर्टी डीलर और गार्ड गिरफ्तार, हत्या से जुड़े काले बैग का राज खुला !!!!

RAJA RAGHUVANSHI MURDER CASE : राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT की बड़ी कार्रवाई, प्रॉपर्टी डीलर और गार्ड गिरफ्तार, हत्या से जुड़े काले बैग का राज खुला !!!!

RAJA RAGHUVANSHI MURDER CASE

राजा रघुवंशी हत्याकांड में जांच कर रही शिलॉन्ग और इंदौर पुलिस की SIT ने एक और बड़ा खुलासा किया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और फ्लैट के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिलोम पर सबूत छिपाने और आरोपियों की मदद करने का आरोप है। तो वहीं गार्ड पर भी हत्याकांड से जुड़े सामान को गायब करने में साथ देने का शक है।

जानिए पूरी कहानी:

  • फ्लैट और फरारी का कनेक्शन
    राजा की हत्या के बाद मुख्य आरोपी सोनम उसी फ्लैट में छिपी थी जो सिलोम जेम्स का है। यह फ्लैट आरोपी विशाल ठाकुर ने किराए पर लिया था। सोनम ने फरारी के दौरान 8 जून को फ्लैट छोड़ा और गार्ड को चाबी सौंप दी।
  • सबूतों से भरा काला बैग
    सोनम के मुताबिक, उसी फ्लैट में एक काले रंग का बैग छोड़ा गया था जिसमें पिस्टल, ₹5 लाख नकद और राजा के गहने रखे थे। सोनम का दावा है कि इसी पिस्टल से राजा की हत्या की साजिश थी, लेकिन बाद में उसे धारदार हथियार से मारा गया।
  • सिलोम ने उठाया बैग, सीसीटीवी से खुला राज
    9 जून को सिलोम जेम्स ने फ्लैट में जाकर वो बैग गायब कर दिया। यह सब CCTV में कैद हुआ, जिसमें सिलोम को फ्लैट में घुसते और बैग ले जाते देखा गया। उसके बाद वह दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन शिलॉन्ग पुलिस ने उसे ड्राइवर की सूचना के बाद धरदबोचा।
  • गार्ड की भूमिका भी संदिग्ध
    जिस फ्लैट की चाबी गार्ड के पास थी, उसी की मदद से सिलोम ने फ्लैट में प्रवेश किया। गार्ड घटना के बाद से फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे आज अशोकनगर से गिरफ्तार कर लिया है।
  • न्यायिक हिरासत में आरोपी जोड़ा
    सोनम और उसका प्रेमी राज पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं।

RAJA RAGHUVANSHI MURDER CASE

अब तक की जांच में क्या सामने आया:
  • हत्याकांड के बाद सोनम गाजीपुर भागी और बैग वहीं छूट गया था।
  • सिलोम ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की, बैग लेकर हुआ फरार।
  • SIT ने सिलोम और गार्ड दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है।
  • शिलॉन्ग पुलिस की मुस्तैदी से पूरा मामला सुलझने की ओर बढ़ रहा है।
  • अब पुलिस की प्राथमिकता बैग से बरामद पिस्टल और गहनों को रिकवर करना है।
  • अब नजरें सिलोम की पूछताछ और बैग की बरामदगी पर हैं, जिससे राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझ सकती है।

read more – CHIEF MINISTER VISHNUDEV SAI : छत्तीसगढ़ की बेटी को मिला सपनों का सहारा, मुख्यमंत्री साय की मदद से शालू डहरिया चीन में दिखाएंगी हुनर…..

नेशनल