spot_img
Tuesday, April 29, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

Raipur Water Supply : रायपुर में आज कई इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, 6 घंटे तक रहेगा वाटर शटडाउन, जानिए क्या है वजह

Raipur Water Supply

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज यानी गुरुवार को शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। बता दें कि 9 जनवरी यानि आज 150 MLD फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 6 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। जिसके चलते 33 पानी टंकियों में सप्लाई बाधित रहेगी, ऐसे में कई वार्डों के लोगों को पानी नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे से दोपहर 12 तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 150 MLD फिल्टर प्लांट से ही शहर की 29 और 80 MLD प्लांट से 4 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है। 9 जनवरी को फिल्टर प्लांट में वॉल्व बदला जाएगा। वहीं शुक्रवार सुबह 10 जनवरी को पानी की सप्लाई नियमित रहेगी।

Raipur Water Supply

फिल्टर प्लांट में एनआरवी वॉल्व बदलने के कारण कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवर हेड टैंक भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, राजातालाब से पानी सप्लाई नहीं होगी।

वहीं नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवरहेड टैंक बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर और मोतीबाग ओवरहेड कुल 33 टंकियों में 9 जनवरी गुरुवार को सुबह पानी सप्लाई होगी। उसके बाद शाम को पानी नहीं आएगा। नगर निगम के अधिकारियों ने जल विभाग की टीम को मरम्मत का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए हैं।

read more – Damoh News : मप्र के दमोह में आग लगने से झुलसीं तीन मासूम, 5 माह की बच्ची सहित दो की दर्दनाक मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.