Raipur Transformer Blast
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी भारत माता चौक के पास छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका के साथ भीषण आग लग गई। इस आग में गोदाम में रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं।
आग की तेज लपटें के साथ ही रह-रहकर धमाके की आवाज ने क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों को दहला दिया। पूरे दिन आसमान में चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आने लगा। इस भीषण अग्निकांड में करीब 1500 ट्रांसफार्मर, पावर आइल, केबल, मीटर, कंडक्टर और इलेक्ट्रिक सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गए।
Raipur Transformer Blast
देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि आसमान में दूर से धुएं का गुबार नजर आ रहा था। इधर, स्थानीय लोगों ने भयानक आग पर काबू पाने के लिए तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही 40 से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। आग कैसे लगी, यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है। फायर बिग्रेड कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है।
Raipur Transformer Blast
आसपास की बस्तियों की तरफ लपटे उठते देखकर घरों को खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि सब डीविजन ऑफिस में रखे ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया था, जिस वजह से आग लग गई। बिजली विभाग के गोदाम में भीषण आग लगने से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
लोग अपने घरों से आग की लपटों से घिरे बिजली गोदाम को देख कर खौफ में थे। बिजली विभाग के गोदाम में लगी आग को बुझाने में लगे दमकल कर्मी जुटे हुए हैं। इस भीषण आग में बड़े पैमाने पर नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है।
Raipur Transformer Blast
आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे रायपुर कलेक्टर ने स्थानीय लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया, कि गोडाउन से लगे इलाकों में जिन लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। जिला प्रशासन की टीम ने ऐसे 40 परिवारों को चिन्हित किया है।
इन परिवारों की घर की छत पर रखी पानी टंकी, पाइप लाइन, मीटर और किचन की छत आग लगने से खराब हो गई। इन सभी परिवारों को आज (6 अप्रैल) जिला प्रशासन के अधिकारी चेक देंगे। जिस परिवार का जितना नुकसान होगा, उस परिवार काे उसके मुताबिक मुआवजा मिलेगा।