RAIPUR TRAFFIC POLICE
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज 10 मार्च को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होंगे। यहां छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से लगभग 50 हजार महिलाएं शामिल होने सभी जीई रोड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगी। इस दौरान जीई रोड पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने वीआईपी और महिलाओं की सहूलियत के लिए रोडमैप जारी किया है।
इसके अलावा पुलिस ने वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की है। इस वजह से पुलिस ने इस मार्ग पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक बंद कर दिया है। कार्यक्रम स्थल के पास ही पार्किंग बनाई गई है। इस सड़क से जुड़े हर चौक पर पुलिस मौजूद रहेंगे जो लोगों को बताएंगे कि उन्हें आने जाने के लिए किस रास्ते का इस्तेमाल करना है। डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करना चाहिए।
असुविधा से बचने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आश्रम तिराहे से साइंस कॉलेज की ओर और एम्स, टाटीबंध से साइंस कॉलेज की ओर आवागमन के लिए उपयोग नहीं करें। इसकी जगह डायवर्टेड मार्ग से आ-जाकर वे असुविधा से बच सकते हैं।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल:-
- दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक से एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन सिलतरा बाईपास से टाटीबंध चौक पहुंचकर एम्स के सामने से होकर एनआईटी ग्राउंड में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- बलौदाबाजार की ओर से आने वाले वाहन शहर के बीच से होकर आश्रम तिराहे से अनुपम गार्डन के बगल से सीएसईबी ग्राउंड डंगनिया में अपना वाहन पार्क करेंगे।
- महासमुंद, धमतरी और बस्तर की ओर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पचपेड़ीनाका चौक-रिंग रोड-1-सरोना चौक से कांगेर वैली स्कूल की ओर से यूनिवर्सिटी ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे।